बिजनौर, मार्च 20 -- कालागढ़। कालागढ़ की आवासीय कालोनियों में निवासरत परिवारों के पुनर्वास संबंधी मामले की पैरवी कर रही कालागढ़ कल्याण एवं उत्थान समिति द्वारा दाखिल सूची का सर्वे किया गया। न्यायालय के निर्देशों के चलते बुधवार को कोटद्वार तहसील तथा कॉर्बेट प्रशासन सहित यूपी सिंचाई विभाग द्वारा कालागढ़ की आवासीय कालोनियों में निवासरत परिवारों की सूची का सर्वे किया गया। इस दौरान यहां निवासरत परिवारों के विवरण सहित अन्य आवश्यक जानकारी जुटाई गई। बता दें कि मंगलवार को नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा कालागढ़ में निवासरत परिवारों के पुनर्वास सम्बन्धी मामले की सुनवाई हुई। वरिष्ठ अधिवक्ता जेएस रावत के मुताबिक सुनवाई के दौरान प्रशासन से पुनर्वास के लिए दाखिल सूची का सर्वे करके शुक्रवार को सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा गया था। जिसके चलते तहसील प्रशासन द...