बस्ती, सितम्बर 29 -- कोहराएं (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के हर्रैया थानांतर्गत रजवापुर चेफवा में दो समुदायों के बीच चल रहे विवाद के बीच रविवार को तहसील से राजस्व टीम गांव में पहुंची। चेफवा बाजार स्थित मस्जिद व थरूवापुर मजार की राजस्व टीम ने पैमाइश की। राजस्व टीम के अनुसार इस दौरान दोनों भवन का आंशिक हिस्सा बंजर भूमि में पाया गया। इसकी रिपोर्ट टीम ने तहसील प्रशासन को सौंप दी। हर्रैया एसडीएम सत्येंद्र सिंह के निर्देश पर रविवार को नायब तहसीलदार श्रषभ सिंह ने राजस्व निरीक्षक अजय तिवारी, दिनेश मिश्र, गोमती पांडेय, लेखपाल ज्ञानचंद मिश्र, जितेंद्र कुमार, दुर्गेश द्विवेदी, अनुज गुप्ता, मुकेश कसौधन, विकास सिंह की टीम गांव में पहुंची। रविवार दोपहर पहुंची टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे। राजस्व टीम ने चेफवा बाजार स्थित मस्जि...