अंबेडकर नगर, जनवरी 31 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के सैदापुर गांव के मजरे तोड़न का पूरा में तहसील प्रशासन की मनमानी एक किसान पर भारी पड़ गई है। मामला राजस्व परिषद लखनऊ में विचाराधीन होने के बावजूद तहसील प्रशासन ने जिलाधिकारी के आदेश पर जेसीबी से किसान का घर ढहा दिया। सैदापुर के तोड़न का पूरा गांव में गुरुवार को प्रशासन की संवेदनहीनता देखने को मिली। गांव के शशि प्रकाश ने बताया कि उनका घर करीब 20 वर्ष पुराना है, गांव के कुछ लोग उनसे जलन रखते हैं। उन्होंने राजस्व परिषद लखनऊ में एक वाद दायर किया है, वहीं गांव के सम्राट कपूर ने रंजिशन सरकारी नाली पर अतिक्रमण होने की शिकायत जिलाधिकारी से की थी, जिसमें दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद जिलाधिकारी ने नाली से अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया। गुरुवार को नायाब तहसीलदार रमेश चंद्र पांड...