एटा, मई 6 -- अलीगंज क्षेत्र के गांव खरसेला में सरकारी चकमार्ग पर लोगों ने अवैध ढंग में कब्जा कर लिया, जिससे आसपास के लोगों को ट्रैक्टर, बुग्गी वाहनों के साथ खेतों पर आना जाना पूरी तरह दुश्वार हो रहा था। लोगों की शिकायत पर तहसील प्रशासन ने चकमार्ग से कब्जा हटवाया है। तहसील प्रशासन ने 293 चकमार्ग को अवैध कब्जों के मकडज़ाल को शीशपाल, भमरपाल पुत्र कश्मीर सिंह निवासी खरसेला से मुक्त कराया। प्रशासन ने चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा अगर अतिक्रमण किया जाता है। तब उचित कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। इस कार्रवाई के दौरान क्षेत्राधिकार सुधांशु शेखर, नायब तहसीलदार हिमांशु पांडेय, लेखपाल सुशील, रूपेंद्र, शिवमभी, राजस्व निरीक्षक चंद्रकांत और विनोद सहित राजस्व विभाग पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। छात्राओं को ...