हरदोई, नवम्बर 16 -- सवायजपुर, संवाददाता। सवायजपुर तहसील क्षेत्र के खमरिया खेल मैदान में रविवार को तहसील प्रशासन और अधिवक्ता संघ के बीच खेले गए फ्रेंडली क्रिकेट मैच में तहसील प्रशासन की टीम ने रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से जीत हासिल की। मैच के लिए टॉस अधिवक्ता संघ टीम के कप्तान एडवोकेट संजय पाण्डेय ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। तहसील प्रशासन की ओर से एसडीएम मयंक कुंडू और लेखपाल अरुण चतुर्वेदी ओपनिंग करने उतरे। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। तहसील प्रशासन की टीम 10 ओवर में 80 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की ओर से सबसे अधिक रन अरुण चतुर्वेदी ने जोड़े। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अधिवक्ता संघ टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी और पूरी टीम 75 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से अमन यादव ने सर्वाधिक रन बनाए ...