हरदोई, अगस्त 25 -- हरदोई। कांग्रेसियों ने सोमवार को शहर के विभिन्न मार्गों पर जुलूस निकालते हुए नारेबाजी की। डीएम की ट्रस्टीशिप वाली श्यामले बुहारी ट्रस्ट, जनउपयोगी तालाबों एवं नजूल की जमीन कब्जा कर बेंचने के आरोप लगाए। कहा कि तहसील प्रशासन के संरक्षण में भूमाफिया पल रहे हैं। जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कब्जेदारों पर कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष सिंह एवं पूर्व शहर अध्यक्ष जमील अहमद के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी ने घूम-घूमकर जवाब दो हिसाब दो के नारे लगाए। प्रदर्शन के दौरान कहा कि ग्राम सभा हरदोई देहात में सुरक्षित श्रेणी की सार्वजनिक प्रयोग की भूमि प्लाटिंग कर बेच दी गई। दो मई को शिकायत भी की पर कुछ नहीं हुआ। तालाब, मरघट, आबादी की जमीन पर लगातार कब्जे हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नजूल की भूमि पर माफिया न...