चंदौली, नवम्बर 8 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। नगर से सटे लालपुर स्थित भाकपा माले कैंप कार्यालय से शनिवार की दोपहर कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नगर में जुलूस निकालकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने रेवसा के दलित गरीबों को विस्थापन से पहले जमीन तथा आवास देकर पुनर्वासित करने, किसान नेता कामरेड संजय यादव के साथ मारपीट तथा दुर्व्यवहार करने वाले उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर अनुपम मिश्रा का जिले से बाहर तबादले की मांग की। भाकपा (माले) राज्य कमेटी सदस्य और चकिया ब्लाक सचिव कामरेड विजई राम ने कहा कि जिले के पीडीडीयू नगर तहसील अंतर्गत रेवसा गांव के दलित, गरीबों,भूमिहीनों की जमीन तथा मकानों का भारतमाला परियोजना के लिए अधिग्रहण कर लिया गया है। जब कि भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत विस्थापन से पहले...