एटा, मई 23 -- रजिस्ट्रार कार्यालय से हुई चोरी के मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है। रजिस्ट्रार कार्यालय में काफी समय से सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हुए हैं। रजिस्ट्रार कार्यालय सहित अन्य प्रमुख कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से महीने में एक बार सीसीटीवी कैमरों का परीक्षण किया जाना तहसील प्रशासन का प्रमुख दायित्व है। अन्य कार्यालयों के बन्द पड़े सीसीटीवी कैमरों की जानकारी लेने की जिम्मेदार अधिकारी ने कोई जहमत नहीं उठाई । बताया जा रहा है कि तहसील से पहले भी छोटी-छोटी चोरी होती रही है। हालांकि बड़ी चोरी न होने के कारण शिकायत नहीं गई थी। बुधवार रात को रजिस्टार कार्यालय से बड़ी चोरी हो गई। सब रजिस्टार रविंद्र पाल सिंह ने कोतवाली जलेसर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि गुरूवार सुबह नौ बजे तहसील स्थित निबंधन कार्यालय पहुंचे थे। ...