आगरा, सितम्बर 30 -- तहसील क्षेत्र के ग्राम हिम्मत नगर बझेरा में तहसील प्रशासन की टीम एवं कादरगंज चौकी पुलिस ने भूमाफियाओं द्वारा कब्जा की हुई 30 बीघा कृषि भूमि को कुर्क कर ग्राम प्रधान हिम्मत नगर बझेरा और एक ग्रामीण के सुपर्द किया है। भूमि स्वामी उदयवीर सिंह पुत्र शिवराज सिंह निवासी ग्राम समेथीपुर तहसील कायमगंज जिला फर्रुखाबाद ने पटियाली एसडीएम न्यायालय में गत 26 सितंबर को इस संबंध में एसडीएम कोर्ट में दावा दायर किया था। मंगलवार को तहसील प्रशासन की टीम में लेखपाल महेश्वर शुक्ला, लेखपाल ब्रजबिहारी और कादरगंज चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर करीब 30 बीघा जमीन को कुर्क कर ग्राम प्रधान सजीव कुमार और गांव के ही सतेंद्र सिंह के सुपर्द की है। न्यायालय के अग्रिम आदेश तक कोई भी व्यक्ति इस भूमि पर फसल नहीं करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...