बिजनौर, नवम्बर 7 -- नजीबाबाद क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही तीन अवैध कालोनियों पर तहसील प्रशासन ने शिकंजा करते हुए ध्वस्त करा दिया। शनिवार को एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर नजीबाबाद नायब तहसीलदार अमित कुमार विनियमित क्षेत्र कार्यालय की टीम को लेकर निरीक्षण के लिए निकले। नायब तहसीलदार अमित कुमार के अनुसार साहू एन्क्लेव विकास/निर्माण स्थल ग्राम इब्राहिमपुर राजू निकट गीता नगर कोटद्वार रोड नजीबाबाद, यूनुस कुरैशी पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी मुहल्ला मुनीरगंज नजीबाबाद, कालोनाइजर महबूब विकास/निर्माण स्थल गाटा संख्या-58 ग्राम मलहपुर नजीबाबाद, सुशील कुमार पुत्र कृपाल सिंह निवासी आदर्श नगर नजीबाबाद विकास/निर्माण स्थल खसरा संख्या-81 ग्राम गुलामपुर अलीपुर नाथा कोटद्वार रोड के पीछे रेलवे लाइन के निकट नजीबाबाद में बुल्डोजर ले जाकर ध्व...