रुडकी, अगस्त 19 -- तहसील प्रशासन और नगर पंचायत की सयुक्त टीम ने मंगलवार को सड़क किनारे से अतिक्रमण हटावाया। साथ ही लोगों को दोबारा अतिक्रमण करने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। मंगलवार दोपहर बाद तहसील प्रशासन व नगर पंचायत की टीम ने दुकानदारों द्वारा सड़क के किनारे पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया। साथ ही अतिक्रमण करने वाले लोगों को चेतावनी दी यदि दोबारा किसी ने सड़क पर अतिक्रमण किया तो उसका सामान जप्त करने के साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान तीन दुकानदारों के चालान भी काटे गए। नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि सड़क के किनारे से अतिक्रमण को हटवाया गया है। साथ ही दोबारा अतिक्रमण ना करने की चेतावनी भी दुकानदारों को दी गई है। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि तीन लोगों के चालान भी काटे...