संतकबीरनगर, जुलाई 18 -- संतकबीरनगर, हिटी। गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामानुज कन्नौजिया नें स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने केलिए एसीएमओ को तहसील निरीक्षण करने की जिम्मेदारी दी है।आम जन मानस तक सरकार की हर योजना पहुंच रही है कि नहीं इसके लिए सभी एसीएमओ को निरीक्षण के साथ विभाग कोफीड बैक भी देना है।आए दिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित की जा रही येाजनाएं आम जन तक न पहुंचने की शिकायत आती रहती है। इस पर अंकुश लगाने के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. महेंद्र प्रसाद को खलीलाबाद, डा. बेदप्रकाश पांडेय को मेहदावल व डा. राम रतन को धनघटा तहसील का प्रभारी नियुक्त किया गया है।इनके साथ क्रमश: डा.अनिल कुमार सिंह, डा. आरपी मौर्य, शैलेंद्र कुमार सिंह व डा. बीके सोनी मौजूद रहेगें।इस सभी प्रभारी को हर माह पांच से अधिेक स्वास्थ्य केद्रों का निरी...