मुरादाबाद, जून 28 -- तहसील पर पिछले दिनों हुए झगड़े के बाद पुलिस ने एक अधिवक्ता की तहरीर पर दूसरे अधिवक्ता व उनके साथियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बिलारी के मोहल्ला हर्ष नगर निवासी अधिवक्ता ने मुकदमा दर्ज कराया कि दूसरे अधिवक्ता उन्हें अपमानित करते हैं और जूनियर को भी अपमानित करते हैं। 19 जून को उनके जूनियर को जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित किया। 20 जून को वह चैंबर की ओर जा रहे थे। तभी अधिवक्ता व उनके चार साथियों ने उन्हें गिरा लिया और लाठी डंडों से बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...