हाथरस, जून 17 -- सासनी, संवाददाता । तहसील के सभागार में किसान दुर्घटना बीमा के तहत 6 पात्र लोगों को सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर एवं एसडीएम नीरज शर्मा ने मृतक के परिजनों को पांच लाख प्रति किसान के हिसाब से तीस लाख रुपए का चेक वितरण किया गया। इस दौरान विधायक अंजुला माहौर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किसानों व कृषि कार्य में लगे खेतिहरों को फसलोत्पादन के लिए हर तरह की सहायता दी जा रही है। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना भी किसानों को सामाजिक सुरक्षा देने वाली प्रमुख योजना है। इसे मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश के किसानों सहित बटाई पर खेती करने वाले किसानों के लिए भी लागू किया है। उन्होंने कहा कि खेतीबाड़ी प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। किसान खेत में पूरे वर्ष काम करता है। खेती का काम करते समय किसान की विभिन्न दुर्घटनाओ...