हिन्दुस्तान संवाद, नवम्बर 23 -- यूपी के कुशीनगर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां रविवार को खड्डा तहसील परिसर में एक बहू ने ससुर को चप्पल से पिटाई कर कर दी। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वहीं पुलिस के मुताबिक उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। लेकिन तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। खड्डा तहसील परिसर में रविवार को एक बहू ने अपने 55 वर्षीय ससुर की पिटाई कर दी। जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर में तहसील में बुजुर्ग रजिस्ट्रार के पास अपनी भूमि के विषय में कुछ कागजात सही करने आया था‌। कुछ देर में उसकी बहू आई, जो ससुर के काम से खुश नहीं थी। देखते-ही-देखते तहसील परिसर में दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। वहीं, नारा...