सहारनपुर, नवम्बर 29 -- रामपुर मनिहारान। जिला फतहेपुर में लेखपाल सुधीर कुमार की हृदय विकारक मौत, एस आईआर की अंतिम तिथि बढ़ाने सहित अन्य समस्याओं को लेकर शुक्रवार को तहसील लेखपालों ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री से संबोधित एक 6 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। शुक्रवार को तहसील परिसर में अपनी समस्याओं को लेकर लेखपालों ने धरना प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम डॉ. पूर्वा शर्मा को सौंपे गए ज्ञापन में लेखपालों की मांग है कि जिला फतहेपुर में लेखपाल सुधीर कुमार की मौत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। मृतक लेखपाल की माता को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। मृतक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। एसआईआर की अंतिम तिथि को बढ़ाया जाए, कम समय में कार्य पूरा करने का दबाव कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं जीवन को खतरे में...