औरैया, दिसम्बर 23 -- अजीतमल। अजीतमल तहसील परिसर मंगलवार को उस समय रणक्षेत्र में बदल गया, जब मामूली कहासुनी के बाद वकीलों के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। कानून सिखाने वाले अधिवक्ताओं द्वारा की गई इस हिंसक झड़प ने तहसील परिसर में अफरा-तफरी मचा दी और आम लोगों तथा कर्मचारियों में भय का माहौल पैदा कर दिया। तहसील परिषद के भीतर पहले केवल तीखी बहस हुई थी, जो देखते ही देखते गाली-गलौज और मारपीट में बदल गई। आरोप है कि झड़प के दौरान कई वकीलों ने एक अन्य वकील को जूतों से जमकर पीटा। घटना के समय तहसील परिसर में उपस्थित कर्मचारी और आम लोग इधर-उधर भागते नजर आए। कई लोग छत और अन्य स्थानों पर जाकर खुद को सुरक्षित करने की कोशिश करते रहे। सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में करने का प्रयास किया। हालांकि झड़प में शामिल अधिकांश वक...