शाहजहांपुर, जुलाई 25 -- पुवायां तहसील परिसर शुक्रवार को तब जंग का मैदान बन गया जब ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र को लेकर वकील और तहसीलदार आमने-सामने आ गए। मामला बढ़ा तो एसडीएम कार्यालय में वकीलों और तहसीलदार के बीच जमकर नोकझोंक हुई। स्थिति बिगड़ती देख एसडीएम ने तत्काल पुलिस बल बुला लिया, लेकिन पुलिस की मौजूदगी के बाद भी वकील पीछे नहीं हटे। वकीलों ने तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना शुरू कर दिया। सीओ मौके पर पहुंचे और समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। वकीलों का आक्रोश इस कदर बढ़ा कि उन्होंने तहसीलदार और एसडीएम का पुतला फूंक दिया। इससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया। बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत एक वकील के ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र आवेदन को लेकर हुई, जिसे लेकर तहसीलदार और अधिवक्ता के बीच तीखी बहस हो गई थी। अब तक वकील धरने पर डटे रहे ...