विकासनगर, अगस्त 26 -- विकासनगर तहसील परिसर में मंगलवार को वकीलों और एक आरटीआई कार्यकर्ता के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली विकासनगर में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बार एसोसिएशन ने आरटीई कार्यकर्ता पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि बार एसोसिएश्न विकासनगर की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है। जिसमें आरोप लगाया है कि आईटीई आशीष कुमार पिपानिया की ओर से क्षेत्रीय लोगों और वकीलों को आरटीआई के नाम पर ब्लैकमेल किया जा रहा है। आरोप लगाया कि कि वह प्रयेक माह ब्लैकमेल के लिए कई आरटीआई लगाता है। आरोप लगाया कि मंगलवार को भी वह ब्लैकमेलिंग के उद्देश्य से उपनिबंधक कार्यालय व अन्य अन्य कार्यालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने आय...