गौरीगंज, दिसम्बर 22 -- गौरीगंज। जमीन की पैमाइस को लेकर कुछ लोगों द्वारा महिला लेखपाल से अभद्रता, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। लेखपाल की तहरीर पर तीन नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू की है। तहसील क्षेत्र गौरीगंज के सोंगरा में तैनात लेखपाल अंकिता गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार को वह तहसील में तहसीलदार के चैम्बर के पास मौजूद थी। तभी वहां सेंभुई निवासी मनीष तिवारी उर्फ प्रभातचन्द्र, संदीप तिवारी, सुशील तिवारी व 6-7 अज्ञात लोग आए और गांव के एक प्रार्थना पत्र के संबंध में जमीन की नाप करने के लिए कहने लगे। जब उन्होंने कहा कि अगले दिन नामजोख कर दी जाएगी तो वह लोग गाली गलौज करने लगे। जिसे सुनकर पहुंचे लेखपाल राकेश गुप्ता ने बीच बचाव का प्रयास किया तो नशे ...