आजमगढ़, मई 1 -- बूढ़नपुर। बूढ़नपुर तहसील परिसर में हाल ही में कई छायादार हरे पेड़ों की हुई कटाई से स्थानीय नागरिकों की चिंता बढ़ा दी है। इनमें एक विशाल पीपल का पेड़ भी शामिल है, जो न केवल छाया का प्रमुख स्रोत था, बल्कि धार्मिक और पर्यावरण की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जाता है। तहसील परिसर में लगे आधा दर्जन हरा पेड़ पिछले दिनों तहसील प्रशासन की मिलीभगत से कटवा कर गायब कर दिया गया। जिसमें एक पीपल का पेड़ के नीचे तहसील पर आने वाले फरियादी धूप से बचने के लिए बैठकर आराम करते थे। पेड़ कटने से फरियादी धूप में इधर-उधर भटकते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त पेड़ कटवाने के लिए किससे अनुमति ली गई, इसकी जांच होनी चाहिए। दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने की प्रशासन से मांग की है।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृत...