हापुड़, अक्टूबर 30 -- धौलाना थाना क्षेत्र की तहसील परिसर में बृहस्पतिवार को हाईवोल्टेज ड्रामा हो गया। एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक परिसर के भवन की छत पर चढ़ गया। इस दौरान युवक वहां से कूदने की कोशिश करने लगा। युवक को ऐसा करता देखकर मौके पर काफी संख्या में अधिवक्ता और अन्य लोग जमा हो गए। किसी प्रकार अधिवक्ताओं ने युवक को समझाकर मामला शांत कराया। मामले की वीडियो भी वायरल हो गई, हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बृहस्पतिवार को गांव बासतपुर निवासी मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति अजयपाल अचानक से धौलाना तहसील परिसर में पहुंच गया। वह काफी सालों से मानसिक रूप से बीमार है और परिजनों व आसपास के लोगों से मारपीट कर देता है। तहसील परिसर में पहुंचते ही वह भवन की ऊपरी मंजिल पर चढ़ गया। बताया गया है कि वहां से वह नीचे कूदने की ध...