औरैया, दिसम्बर 23 -- बिधूना। बिधूना तहसील परिसर उस समय अराजकता का अखाड़ा बन गया, जब रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर जमीन के वैनामे को लेकर दो पक्षों में जमकर लात-घूंसे चलने लगे। अचानक हुई मारपीट से तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई। रजिस्ट्री कराने आए वादकारी भयभीत होकर इधर-उधर भागने लगे, कई लोग जान बचाने के लिए छत फांदकर बाहर निकल गए। घटना सहायल थाना क्षेत्र के ग्राम नगला भगत निवासी अनारकली से जुड़ी बताई जा रही है, जो गांव में स्थित एक प्लाट का वैनामा कराने तहसील पहुंची थीं। यह वैनामा गांव निवासी मेहरवान सिंह पुत्र तेज सिंह के नाम किया जाना था। अनारकली के साथ उनकी पारिवारिक बहू अलेखा देवी पत्नी संदीप सिंह भी मौजूद थीं। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग भी रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार अनारकली पत्नी देवी प्रसाद के पास गांव में ह...