पीलीभीत, जून 19 -- अपनी फरियाद लेकर एसडीएम से मिलकर बाहर आई एक महिला बेहोश होकर सीढियों पर गिर गई। महिला को गिरते देखने के बाद भी तहसील में मौजूद लोग तमाशबीन की तरह खडे रहे। इसके बाद जानकारी पर नायब तहसीलदार ने महिला को वहां से उठवाया और कुर्सी पर बैठाया। सीएचसी से बुलाए गए गए चिकित्सक ने परीक्षण किया। पुलिस ने महिला को सीएचसी में भर्ती कराया। क्षेत्र के गांव गुलड़िया भूप सिंह की रहने वाले अमित सिंह ने बताया कि भगौतीपुर में श्री ठाकुर जी महाराज का मंदिर है। जहां काफी वर्ष से मंदिर पर मेले का आयोजन होता है। उनकी पत्नी माला सिंह मंदिर पर मेला की परमिशन की मांग को लेकर पिछले दो माह से तहसील के चक्कर काट रही हैं। बुधवार को महिला मेले की परमिशन के संबंध में एसडीएम अजीत प्रताप सिंह से मिलने के लिए पहुंची। तभी अचानक एसडीएम कार्यालय से निकलते ही म...