हापुड़, जुलाई 10 -- हापुड़। धौलाना तहसील परिसर में बुधवार सुबह निलंबित लेखपाल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। तबियत बिगड़ने पर अन्य लेखपालों ने उन्हें रामा अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर एसडीएम शुभम श्रीवास्तव, सीओ अनीता चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और चिकित्सकों से जानकारी ली। हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें वैशाली के मैक्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां लेखपाल की हालत चिंताजनक बनी हुई है। लेखपाल सुभाष मीणा के चालक शाहिद ने बताया कि बुधवार सुबह वह लेखपाल को सरधना के गांव बेगबाबाद से लेकर धौलाना आ रहा था। वह रास्ते में पिलखुवा रुके और किसी से मुलाकात कर धौलाना तहसील के लिए रवाना हो गए। तहसील पहुंचकर एक ऑफिस में पहुंचे। इसके बाद वो गाड़ी पर आए और उससे पानी लेकर पीया। लेखपाल सुभाष तहसीलदार से मिलने की बात कहकर अंदर चले गए। शाहिद...