कुशीनगर, जून 6 -- हाटा/ढाढा,हिन्दुस्तान संवाद। हाटा तहसील परिसर विश्व पर्यावरण दिवस ग्राम न्यायाधीश ने कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों संघ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। ग्राम न्यायाधीश सुनंदन गोयल ने कहा कि बदलते मौसम और बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हर व्यक्ति को कम-से-कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। न्यायाधीश श्री गोयल ने आमजन से अपील की कि एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाएं, ताकि न केवल पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सके, बल्कि भावनात्मक रूप से भी समाज को इससे जोड़ा जा सके। इस दौरान बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रभूषण पांडेय, महामंत्री एडवोकेट आशुतोष कुमार मिश्र, रौनक अली, वीरेंद्र मणि,रमाशंकर तिवारी, रामेंद्र मणि,सिद्धार्थ पांडेय, सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...