पौड़ी, नवम्बर 27 -- तहसील परिसर में गाय को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया। जिससे कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में दहशत है। सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पेंद्र राणा ने बताया कि मल्ली सतपुली, नगर पंचायत क्षेत्र, मुलेठी, उखलेत, चोमासूधार समेत बांघाट रोड पर गुलदार की दहशत बनी हुई है। उन्होंने इन स्थानों में पिंजरे लगाने की मांग उठाई। बताया कि गुलदार क्षेत्र के कई आवारा और पालतू कुत्तों को भी अपना निवाला बना चुका है। गुलदार सुबह-शाम दिखाई दे रहा है जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है। वहीं, एसडीएम सतपुली रेखा आर्य ने कहा कि क्षेत्र में गुलदार देने की सूचना मिली है। बताया कि परिसर में लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है जबकि तहसील परिसर में झाड़ियां का कटान पहले से ही कर दिया गया था। बताया कि जिलाधिकारी पौड़ी को भी पत्र भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...