गोरखपुर, जून 12 -- खजनी। तहसील परिसर में स्वच्छता का अभाव होने पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण अधिवक्ताओं में नाराजगी है। अधिवक्ताओं ने नियमित सफाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। तहसील किसी काम से पहुंचे वादकारी श्याम मोहन, रामचंद्र, सूरज, दिलीप, राम दरस एवं पूर्व बार अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता महेश दुबे, कृष्णाननंद शुक्ला, अच्युतानंद मिश्रा,दीपक कुमार मिश्रा, संजय पांडेय, कृपाशंकर सिंह सुमेत कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने बताया कि तहसील परिसर में बरगद के नीचे एवं अधिवक्ता गैलरी के बगल में कूड़े का ढेर महीनों से जमा है, जो बीमारी का दावत दे रहा है। सभी लोगों ने उप जिलाधिकारी परिसर में जमा कूड़ा उठाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...