बलरामपुर, अगस्त 10 -- समस्या तुलसीपुर, संवाददाता। बलरामपुर जिले के तीनों तहसील में तुलसीपुर तहसील अपना एक अलग महत्व रखता है। शक्तिपीठ देवीपाटन से भी जुड़े होने के बाद भी तुलसीपुर तहसील अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। परिसर में वादकारियों एवं वकीलों का भारी संख्या में लोगों का आवागमन रहता है। तहसील परिसर में तीन सुलभ शौचालय का निर्माण है जिसमें दो शौचालय गंदगी से पटे हैं। जबकि एक नव निर्मित शौचालय में हमेंशा ताला जड़ा रहता है। जिससे आने वाले लोगों को शौच आदि के लिए भारी परेशानियां उठानी पड़ती हैं। तहसील परिसर में गंदगी की भरमार है। परिसर के चारों ओर घास फूस के साथ बड़ी-बड़ी झााड़ियां उगी हुई हैं। इसी के साथ परिसर में नाली निर्माण न होने के कारण जल निकासी बाधित रहती है। यहां पर वादकारियों के लिए न तो शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था है और न ही यहां...