प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 9 -- कुंडा, संवाददाता। महेशगंज थाना क्षेत्र के पूरे किशुनी गांव निवासी अनिल कुमार पाल दीवानी न्यायालय में वकालत करते हैं। आठ अप्रैल की शाम करीब सवा चार बजे वह फोटो कॉपी कराकर तहसील परिसर जा रहे थे। आरोप है कि तभी रंजिश में गौरी शंकर तिवारी, अमित तिवारी, अजय तिवारी ने गालियां दीं और कहा कि तुम्हें वकालत नहीं करने देंगे। विरोध करने पर आरोपी भिड़ गए और उन्हें पीटने लगे। अधिवक्ताओं के बीच-बचाव से उनकी जान बची। वह तहसील के पिछले हिस्से में बैठकर पुलिस के लिए प्रार्थना पत्र लिख रहे थे। आरोप है कि तभी आरोपी दोबारा पहुंचे और ईंट से उनके सिर पर हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। साथियों के दौड़ने पर आरोपी दोबारा तहसील में दिखने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। साथी उन्हें सीएचसी ले गए जहां से डॉक्टर ने ...