महाराजगंज, दिसम्बर 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा तहसील के उपनिबंधक पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता नागेंद्र प्रसाद शुक्ला का आंदोलन पिछले 75 दिनों से निरंतर जारी है। अधिवक्ता ने सोमवार को उपनिबंधक का पुतला तहसील परिसर में फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रशासन को चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में यदि उपनिबंधक का स्थानांतरण नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज करते हुए जाम किया जाएगा। उपनिबंधक पर कई तरह की अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता नागेंद्र प्रसाद शुक्ला पिछले कई महीने से आंदोलन कर रहे हैं। तहसील परिसर में पुतला फूंकने के दौरान भीड़ इकट्ठा हो गई। उपनिबंधक एवं प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी की गई। अधिवक्ता ने कहा कि उपनिबंधक द्वारा कार्यों में लगातार अनियमितताएं सामने आ रही हैं। इसकी शिकायत जिला प्रशासन से लेकर मु...