जौनपुर, नवम्बर 25 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड के बटनहित गांव निवासी तहसील अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं चार बार मछलीशहर के प्रमुख रहे 90 वर्षीय केदारनाथ यादव का रात प्रयागराज में इलाज के दौरान 19 नवंबर को निधन हो गया। तहसील अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में सोमवार को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हुबेदार पटेल की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। तहसील के सभी अधिवक्ताओं ने उनके चित्र पर माला, पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। अध्यक्ष ने उनके कृतित्व, व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। अधिवक्ताओं ने सर्व सम्मति से न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। श्रद्धांजलि सभा में महामंत्री चंदलाल यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, अशोक श्रीवास्तव, यज्ञ नारायण सिंह, सुरेश बहादुर सिंह, आरपी सिंह, इंदु प्रकाश सिंह सहित अन्य लोग मौ...