हाथरस, जून 16 -- - हत्याकांड के बाद तहसील परिसर में रह रहे अधिकारियों व कर्मचारियों ने परिजनों ने जताई चिंता - सभी ने तहसील परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की बात पर दिया जोर हाथरस। तहसील परिसर के आवास वाले क्षेत्र में कहीं पर भी कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। जिससे तहसील परिसर की सुरक्षा को लेकर लोग चिंतित है। युवती की हत्या के बाद तो यहां पर रहने वाले लोग और भी ज्यादा परेशान हो गए हैं और अब परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की मांग कर रहे हैं। सदर तहसील परिसर में प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों के आवास हैं। जिसमें प्रमुख अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, सीओ सदर के आवास तो गेट के पास ही बने हुए हैं, इसके बाद भी यहां न तो गेट पर ही कोई सीसीटीवी कैमरा लगा है और नाहीं अंदर आवासीय क्षेत्र में कोई कैमरा लगाया गया है। जिससे एक बात तो साफ है क...