संतकबीरनगर, अगस्त 2 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल तहसील परिसर में चार दिन पहले महिला की हत्या ने तहसील परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। फरियादियों और अधिवक्ताओं के मन में भी भय का माहौल पैदा कर दिया है। परिसर में हत्या की चर्चा होती रही। सवाल ये उठ रहा है कि अगर तहसील परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होती, तो क्या आरोपी इस तरह बेरोकटोक अपनी पत्नी लक्ष्मी पर जानलेवा हमला कर पाता। तहसील परिसर में पुलिस उपाधीक्षक का कार्यालय स्थित है साथ ही एसडीएम और तहसीलदार कार्यालय के पास भी सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। इसके बावजूद आरोपी का परिसर में घुसकर खुलेआम वारदात को अंजाम देना सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े करता है। अधिवक्ताओं ने भी इस घटना को लेकर आक्रोश जताते हुए कहा कि अगर परिसर में आने-जाने वालों की...