एटा, नवम्बर 28 -- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने शुक्रवार को सदर तहसील परिसर में फतेहपुर में लेखपाल की मौत के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी लेखपालों ने एसआईआर की तिथि बढ़ाने के साथ-साथ मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाने के अलावा लेखपालों का उत्पीड़न रोके जाने की मांग की है। शुक्रवार को तहसील सदर में फतेहपुर लेखपाल सुधीर कुमार की मौत को लेकर जिलाध्यख कल्पना भदौरिया, तहसील सचिव चक्रपाणि के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का धरना प्रदर्शन हुआ। दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों की गिरफ्तारी कराये जाने, एफआईआर दर्ज कराकर कार्रवाई करने की मांग की है। मुख्य सचिव को भेजे ज्ञापन में लेखपाल संघ ने मांग की है कि मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाने, एसआईआर की अंतिम तिथि बढ़ाने, दूसरे विभाग, अन्य कर्मचारि...