भदोही, अप्रैल 28 -- भदोही, संवाददाता। जिले की बागडोर संभालने के बाद सोमवार को डीएम शैलेष कुमार पूरे फॉर्म में नजर आए। सुबह जिला अस्पताल ज्ञानपुर का निरीक्षण किया तो दोपहर बाद सबसे अधिक शिकायत वाले भदोही तहसील में धमक पड़े। इस दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों में अफरा-तफरी का आलम रहा। जिलाधिकारी का कारवां देखकर आउटसोर्सिंग के तहत कार्य करने वाले भाग खड़े हुए। इसके बाद पौने दो सौ करोड़ से बने कारपेट एक्सपो मार्ट का भी निरीक्षण किया। डीएम ने एसडीएम अरुण गिरी को राजस्व के मामलों का तेजी से निस्तारण करने का निर्देश दिया। विभिन्न पत्रावलियों आदि को चेक किया। इस मौके पर एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य, एसडीएम, तहसीलदार आदि रहे। उसके बाद डीएम का कारवां कारपेट सिटी कारपेट एक्सपो मार्ट पहुंचा। स्वचालित सीढ़ी के साथ ही अन्य बचे हुए कार्यों को समय पर पूरा करन...