रुद्रपुर, मई 20 -- नानकमत्ता, संवाददाता। डीएम नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में मंगलवार को महाविद्यालय परिसर में आयोजित तहसील दिवस 41 फरियादी पहुंचे। जिनमें 18 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। तहसील दिवस में बाढ़, राशन कार्ड, पेयजल, आवास, बिजली, सड़क निर्माण व मरम्मत, जल जीवन मिशन, पुलिस, नगर पंचायत आदि से संबंधित मुद्दे छाए रहे। तहसील दिवस में पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने ग्राम टुकड़ी बिचवा में कैलाश नदी से होने वाले भू-कटाव को रोकने के लिए पिचिंग कार्य कराने का अनुरोध किया। इसके अलावा सूरज नारायण ने कैलाश नदी से कैलाशपुरी व आसपास के गांवों में बाढ़ का खतरा बताते हुए तटबंध बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि देवहा नदी का मुहाना बंद हो गया है। कैलाश नदी तेजी से कटाव कर रही है। जल्द ही बाढ़ सुरक्षा नहीं कराये तो इस वर्ष नुकसान...