रिषिकेष, नवम्बर 4 -- शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से मंगलवार को स्थानीय लोग विभिन्न समस्याएं लेकर तहसील दिवस में पहुंचे। उन्होंने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण, क्षतिग्रस्त सड़क समेत कुल 14 समस्या रखीं, जिसमें से एक का भी मौके पर निस्तारण नहीं हो पाया है। शिकायतों को सुनने के बाद तहसीलदार ने उन्हें संबंधित विभाग को ट्रांसफर कर दिया। मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में तहसीलदार चमन सिंह ने स्थानीय लोगों की समस्या को सुना। बिजली, पानी और सड़क के अलावा अतिक्रमण की भी शिकायत उनतक पहुंची। कुछ बुजुर्ग पेंशन से जुड़ी समस्या भी लकेर पहुंचे। तहसीलदार ने संबंधित विभागों को समस्याएं ट्रांसफर करते हुए अतिशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। अधिकारियों को निस्तारित समस्याओं की सूची भी उपलब्ध कराने का कहा। कहा, जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। न...