रुडकी, मई 6 -- तहसील दिवस कार्यक्रम में मंगलवार को 14 फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे, जिनमें एक का भी मौके पर समाधान नहीं हो सका। मंगलवार को तहसील में आयोजित तहसील दिवस की शुरुआत में उपजिलाधिकारी अजय वीर सिंह ने पिछले तहसील दिवस की समीक्षा की। इसके बाद क्षेत्र से आए लोगों की अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। नागल निवासी शोभाराम ने कृषि भूमि की पैमाइश करने की मांग की। डाडा जलालपुर निवासी ओमप्रकाश ने देव स्थान पर सड़क का निर्माण कराने, सिरचंदी निवासी हसीब ने जलभराव से मुक्ति दिलाने, चोली शहाबुद्दीन निवासी सजीव ने कृषि भूमि की पैमाइश से संबंधित शिकायत की। बाकि फरियादियों ने नाला निर्माण, पाईप लाइन ठीक कराने से संबंधित 14 शिकायत अधिकारियों के सामने रखीं। इसमें एक का भी मौके पर निस्तारण नहीं हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...