शाहजहांपुर, जुलाई 19 -- सदर तहसील में शनिवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। जन सुनवाई के दौरान अधिकारियों ने कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया, जबकि कुछ मामलों को संबंधित विभागों को अग्रेषित करते हुए शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए। तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक मिश्रा, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा, एसडीएम समेत तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जनता ने जल निकासी, सड़क, पेंशन, बिजली, स्वास्थ्य, व भू-अधिकार से जुड़ी समस्याएं रखीं। अधिकारियों ने गंभीरता से शिकायतें सुनीं और निस्तारण की प्रक्रिया की समीक्षा भी की। सीडीओ ने अधीनस्थ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। मौ...