रुडकी, अप्रैल 24 -- महीने के पहले और तीसरे मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस लोगों की समस्याएं सुनने के लिए आयोजित किया जाता है। समस्याएं सुनने के लिए दिन और समय हमेशा निर्धारित होता है। एसडीएम न्यायिक प्रेमलाल के अनुसार तहसील दिवस निर्धारित समय सुबह दस बजे शुरू हो जाता है और दोपहर एक बजे तक लोगों की समस्याएं सुनी जाती है। उन्होंने बताया कि यदि कोई फरियादी एक बजे तक तहसील दिवस में पहुंचकर अपनी समस्याएं बताएगा तो अधिकारी सुनेंगे। बताया कि अक्सर देखने में आता है कि कुछ फरियादी अंतिम समय पर पहुंचते हैं और बाहर से ही भ्रामक जानकारी पाकर वापस लौट जाते हैं। कहा कि छह मई को आयोजित तहसील दिवस सुबह दस बजे शुरू हो जाएगा और दोपहर एक बजे तक चलेगा। इसलिए निर्धारित समय पर पहुंचें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...