बागेश्वर, नवम्बर 4 -- सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिला मुख्यालय में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। क्षेत्र के दस लोग विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचे। अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया। इनमें बिजली के बिल संशोधित करने तथा राशन कार्डों में नाम लिखवाने व पानी की समस्याएं प्रमुख थी। तहसील परिसर में मंगलवार को कपकोट के एसडीएम अनिल चिल्याल की अध्यक्षता में तहसील दिवस शुरू हुआ। अधिकतर अधिकारी राज्य स्थापना दिवस की तैयारी में लगे रहे। इस कारण सुबह के समय लोग कम पहुंचे। बाद में दस लोग अपनी-अपनी समस्या लेकर पहुंचे। इनमें पानी, बिजली के बिलों की गड़बड़ी, राशन कार्ड में नाम दर्ज करने, आधार कार्ड अपडेट कराने जैसी समस्याएं थीं। इनमें से अधिकतर मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। कुछ मामलों के लिए पत्राचार किया जाएग...