रुद्रपुर, फरवरी 4 -- किच्छा, संवाददाता। तहसील दिवस के अवसर पर तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने जनता की समस्याएं सुनी और अधिकांश का मौके पर निस्तारण किया। तहसील दिवस में राशन कार्ड, बिजली, पानी की समस्याएं छाई रही। मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर शिविर लगा कर तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने जनता की समस्याएं सुनते हुए अधिकांश का मौके पर निस्तारण किया। शिविर में 12 फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखी। जिनमे राशन कार्ड, बिजली का बिल, जल भराव इत्यादि समस्यायों की बहुतायत रही। तहसीलदार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए और अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया। शिविर में मंडी पर्यवेक्षक संजय कुमार सिंह, पशुपालन विभाग से रजनीश कुमार, सीएचसी से तिवारी, राजस्व विभाग से नेकराम, वन विभाग से शिवा...