रुडकी, मई 20 -- तहसील परिसर में आयोजित तहसील दिवस में मंगलवार को अधिकतर फरियादी जमीन, चकरोड, आवाज और सड़कों की पैमाइश की समस्याएं लेकर पहुंचे। इसमें से कुछ समस्याओं का एसडीएम ने मौके पर निस्तारण कर दिया, जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनने के लिए एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान पहुंचे। सबसे पहले मेहवड़ कला निवासी प्रदीप की समस्या मार्ग चौड़ी करने की आई। इसके बाद भंगेडी महावतपुर से नरेश कुमार ने ग्रामसभा में हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने का आरोप लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...