रुडकी, सितम्बर 2 -- भगवानपुर के नवनिर्मित तहसील भवन में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में कुल चार शिकायतें दर्ज हुईं हैं। इनमें एक का मौके पर निस्तारण कर शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजकर एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। तहसीलदार दयाराम ने कार्यक्रम में पिछले तहसील दिवस की समीक्षा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। नागल निवासी इंदरपाल ने अतिक्रमण हटवाने, औरंगजेबपुर निवासी रगबीर ने खतौनी में नाम संशोधन कराने, हबीबपुर निवादा निवासी बबलू ने खेतों में पानी भर जाने से फसल खराब होने, पानी की निकासी कराने और सिकरौदा निवासी आसिफ ने भी जल निकासी की समस्या रखी है। तहसीलदार ने सभी शिकायतों को जल्द निस्तारण के निर्देश के साथ संबंधित विभागों को सौंप दिया है। इस मौके पर चकबंदी विभाग से अजहरुद्दीन, उद्यान विभाग से पप्पन यादव, राजस्व...