काशीपुर, अगस्त 19 -- जसपुर। डीएम की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में राशन कार्ड, सड़क, पानी, बिजली की समस्याएं उठी। कुल 87 शिकायतों में से 40 का डीएम ने मौके पर निस्तारण किया। डीएम ने तहसील दिवस में गैर हाजिर डीएफओ तराई वन प्रभाग, भूमि संरक्षण अधिकारी काशीपुर का वेतन रोकने के निर्देश दिए। मंगलवार को तहसील परिसर में आयोजित तहसील दिवस में पहुंचे डीएम नितिन भदौरिया का एसडीएम चतर सिंह चौहान, तहसीलदार सुभांगिनी ने स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...