कन्नौज, नवम्बर 1 -- तिर्वा, संवाददाता। तहसील के सभागार में आयोजित तहसील दिवस में जहां एक किसान धान के पोआल को लेकर पहुंच गया। किसान ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि उसने एक बीज विक्रेता से बीज लिया था, लेकिन उपज के समय धान में एक भी दाना नहीं पड़ा। जिससे उसकी गाढी कमाई नकली बीज विक्रेता ने हड़प ली। किसान की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने बीज विक्रेता के खिलाफ जांच के आदेश दिए। तहसील दिवस में 103 शिकायतों में चार का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शनिवार को उपजिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में तहसील दिवस मनाया गया। तहसील दिवस के दौरान इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के उदैयापुर गांव निवासी रामविलास ने एसडीएम को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने हसेरन के राहुल बीज भण्डार से पूसा 1847 प्रजाति का एक एकड़ धान के लिए बीज लिया था। पर्याप्त लागत लगाकर उसने धा...