रुद्रपुर, फरवरी 18 -- किच्छा। एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने तहसील दिवस में जनता की समस्याएं सुनी। एसडीएम अधिकांश समस्यायों का मौके निस्तारण किया। मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में आवासीय पट्टे, बिजली, पेयजल, राशनकार्ड आदि की समस्याएं छाई रही। एसडीएम ने अधिकांश समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया। उन्होंने तहसील दिवस में मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों को लोगों की समस्याएं समय पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की मूलभूत आवश्यकताओं से संबंधित समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारित किया जाएगा। इस दौरान तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...