रुडकी, जुलाई 15 -- मंगलवार को भगवानपुर में आयोजित तहसील दिवस मात्र पांच लोग ही अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। इनमें से एक का भी मौके पर समाधान नहीं हो सका। सभी शिकायतों को जल्द समाधान के निर्देशों के साथ संबंधित विभागों को भेज दिया गया है। तहसील दिवस में अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार दयाराम ने पिछले तहसील दिवस की समीक्षा की। इसके बाद क्षेत्र से आए लोगों ने उनके सामने अपनी समस्यां रखीं। चोली शहाबुद्दीनपुर निवासी साजिद ने सड़क निर्माण, खुब्बनपुर निवासी ब्रह्मपाल ने जलनिकासी, लालवाला निवासी आदित्य ने 33 केवी की विद्युत लाइन हटवाने, चुड़ियाला निवासी नूरहसन ने भूमि पैमाइश कराने आदि की मांग की। तहसीलदार दयाराम ने बताया कि सभी शिकायतों को समाधान के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया है। जल्द ही सभी शिकायतों का समाधान कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...