पिथौरागढ़, सितम्बर 16 -- बेरीनाग। नगर में तहसील दिवस के अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याएं रखी। मंगलवार को हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार वतन गुप्ता ने की। इस दौरान सभासद सुनील पंत सहित बना के ग्रामीणों ने निशुल्क भूमि देने के बाद वेबजह सड़क निर्माण फाइल पर कार्रवाई नहीं की जा रही है,कहा कि सीएम हैल्प लाइन में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है, पूर्व सैनिक राजेन्द्र महरा ने उडियारी गांव में पिछले तीन माह से पेयजल आपूर्ति ठीक नही होने की शिकायत दर्ज की, ग्राम प्रधान कांडे और बैठोली ने गांव में हर घर जल योजना में नलों में पानी न आने की शिकायत की। वही लोहाथल निवासी आंनद कार्की ने कोटमन्या कस्बे में शुलभ शौचालय नहीं होने से स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी और गांव में सड़क पेयजल सहित विभिन्न समस्या रखी। साथ ही गांवों म...